विकिरण चिन्ह
किसी क्षेत्र में विकिरण स्रोत की उपस्थिति जहां उद्भासन या संदूषण हो सकता है तथा जहां सावधानी अपनायी जानी चाहिये, के बारे में सभी को चेतावनी देने के लिये सामान्यत: त्रिपर्णी (trefoil) आयनीकरण विकिरण चिन्हों का प्रयोग किया जाता है (चित्र 1, 2)। ये चिन्ह पीली पृष्ठभूमि पर मैजेंस या काले नोदक के रूप में होते हैं। एक्स-रे उपकरणों के साथ प्रयोग किया जाने वाला चिन्ह चित्र 3 में दिखाया गया है। विकिरण जोखिम वाली युक्ति/उपकरण के आंतरिक घटकों के लिये 150 तथा IAEA द्वारा संस्तुत चिन्ह चित्र 4 में दिया गया है। एईआरबी द्वारा अनुमोदित एक्स-रे उपकण पर लगाया जाने वाला चार्ट चित्र 5 में दिया गया है।
चित्र 1 : विकिरण ख़तरे का त्रिपर्णी चिन्ह 1 |
चित्र 2 : विकिरण ख़तरे का त्रिपर्णी चिन्ह 2 |
चित्र 3 : एक्स-रे ख़तरे का विकिरण चिन्ह |
चित्र 4 : सीलबंद स्रोतों के लिये विकिरण चिन्ह |
त्रिपर्णी चिन्ह का विवरण
एक्स-रे मशीन के लिए उल्टे त्रिभुज वाला चिन्ह
एक्स-रे मशीन का उपयोग करने वाली सुविधाओं के निकट यह चिन्ह लगाना अनिवार्य है।
किसी मशीन या उपकरण के अंदर सीलबंद स्रोत के लिये ख़तरे का चिन्ह किसी मशीन या उपकरण के अंदर सीलबंद स्रोत के लिये ख़तरे का चिन्ह
संबंधित ख़तरा तथा सावधानियां
अधिक विवरण के लिये IAEA पृष्ठ देखें